देवरिया
धूमधाम से मना रक्षाबंधन का त्योहार

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले में गुरुवार को धूम धाम से भाई बहन के प्रेम का त्योहार धूम धाम से मना। ज्यादातर जगहों पर बहनें मिठाई और राखी लेकर अपने भाइयों के घर पहुंची और भाई की कलाई पर राखी बांध कर लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन, सुख समृद्धि की कामना की। जो बहने नहीं पहुंच सकी उनके घर भाई पहुंचे और बहन से राखी बंधवाकर उन्हे उपहार दिया।
रक्षा बंधन पर छुट्टी लेकर बहुत से परदेसी अपने गांव पहुंचे। सड़कों अप आज के दिन वाहनों की काफी भीड़ देखी गई। मिठाई और कपड़े की दुकान पर बिक्री ज्यादा हुई। घरों में पकवान बने। चारों तरफ खुशी का माहौल रहा।



