देवरिया

ऑन लाइन सामान भेजने में ठगी

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। ऑन लाइन खरीद बिक्री एक बेहतर व्यवस्था है। इसके बावजूद इस सिस्टम में कुछ कंपनियां गलत काम भी कर रही हैं। मंगाया कुछ जाता है और सामान कुछ और आता है।
जिले के मईल थानाक्षेत्र के इटहरा हज्जाम गांव के रहने वाले मनीष कुशवाहा ने आनलाइन 22 एलइडी स्ट्रीट लाइट बुक कराया। जब डाक विभाग से सूचना मिली कि आपका सामान आ गया है तो वह डाक घर पहुंच गए। उन्होंने 5240 रुपये सामान लेने के लिए जमा किया। जब उन्होंने गत्ता खोला तो उसमें ईंट व रुई रखी गई थी। मनीष कुशवाहा को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ। उन्होंने पोस्टमास्टर से शिकायत की। पोस्ट मास्टर शिव कुमार मिश्र ने बताया कि सामान पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है। अंदर क्या है, इसकी हमारी जिम्मेदारी नहीं होती। अब पैसे गवा कर सामान की जगह ईंट लेकर वे पछता रहे हैं।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!