अपराधउत्तर प्रदेशमनोरंजनमहाराजगंज
मारपीट के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, समरधीरा, महराजगंज ।
फरेंदा पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। फरेंदा कोतवाल प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि 2015 में हुई मारपीट के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा दबिश जा रही थी। इस मामले में शनिवार को फरेंदा क्षेत्र के भैसहिया निवासी बालकारन, मोहरत, सुग्रीव, उर्मिला, पुष्पा व मुलुरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राहुल प्रजापति, उपनिरीक्षक दुर्गेश वैश्य ,उपनिरीक्षक भीम सिंह, कांस्टेबल रामजनम वर्मा, कांस्टेबल धीरेंद्र यादव, कांस्टेबल राहुल सिंह, महिला कांस्टेबल दीपिका मिश्रा,व पीआरडी सरिता गिरी मौजूद रहीं।