LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियादेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

फाइनेंस कंपनी के सेल्समैन से लूट के आरोपी गिरफ्तार

अभय तिवारी से हुई थी लूट

लूट के चार आरोपी गिरफ्तार

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को लूट की घटना का पर्दाफाश किया। लूट के पूरे रुपए के साथ चार आरोपी गिरफ्तार किए गए।
5 सितंबर 2023 को थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 749/23 धारा 323/504/394 भादवि के क्रम मे घटना उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण राहुल राजभर पुत्र गोबरी राजभर, विनय राजभर पुत्र द्वारिका राजभर ,मैनुद्दीन अली पुत्र इशरायल अली व अमन गुप्ता पुत्र रामसुमेर गुप्ता निवासीगण फुलवरिया करन थाना सुरौली जनपद देवरिया को बेलडाड़ मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से लूट के दो लाख चार हजार नौ सौ रूपया नगद व एक अदद आधार कार्ड ,एक अदद पैन कार्ड, एक अदद टैबलेट सैमसंग , एक अदद चार्जर सैंमसंग , एक अदद चार्जर रियल मी , एक अदद बायोमैट्रीक मशीन , एक अदद स्टेप्लर , एक अदद कलेक्शन रजिस्टर व भारत फाईनेन्सर कम्पन्नी के कागजात (पुराना) व डाकुमेन्ट, एक अदद बैग व घटना मे प्रयुक्त दो अदद मोटरसाईकिल बजाज प्लेटिना रजि0 नं0 यू0पी0 52 बीआर 0722 व एच.एफ.डिलक्श रजि0 नं0 यू0पी0 52 बीआर 6750 बरामद किया गया है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा थाना कोतवाली जनपद देवरिया, उ0नि0 सतगुरु मिश्रा थाना कोतवाली जनपद देवरिया,
उ0नि0 संकल्प सिंह राठौर थाना कोतवाली जनपद देवरिया सहित उनकी टीम के पुलिसकर्मी थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!