देवरिया में 22 उपनिरीक्षकों को नई तैनाती
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने जिले की कानून व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने के लिए 22 उप निरीक्षकों को नई जगह तैनाती दी है।
मईल थाने के भागलपुर चौकी प्रभारी मान सिंह को देवरिया कोतवाली में एसएसआई और देवरिया कोतवाली के एसएसआई सदगुरु मिश्रा को भागलपुर का चौकी इंचार्ज बनाया गया है।
पुलिस लाइन से शिव प्रकाश मिश्र कोतवाली,अविन्द कुमार सिंह गौरीबाजार, देव बक्स सिंह रुद्रपुर, रामजी यादव अभियोजन शाखा, रमेश कुमार सिंह भाटपार रानी, राम सिंह मईल, रामरतन पांडे खामपार, देवेंद्र प्रताप खामपार, लक्ष्मीनारायण पाण्डेय बघौच घाट, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय महुआ डीह, मनोज कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी रुद्रपुर कस्बा, रामकुंवर भारती रुद्रपुर, मुख्तार खा सलेमपुर,करुणेश राय बरहज भेजे गए हैं। इसी प्रकार गौरी बाजार से दिनेश कुमार को भलूअनी, सुधाकर विक्रमसिंह को एकौना से कोतवाली, नीरज यादव को रुद्रपुर से लाइन में भेज दिया गया। केशव मौर्या चौकी प्रभारी रुद्रपुर को भाटपार,ज्ञान सिंह पटेल को मईल से एकौना और प्रवागदत्त चौबे को पुलिस लाइन से भाटपार भेजा गया है।



