LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मेहरौना में पुलिस ने वाहन के आगे फेंका काँटा, गुठनी में पकड़ी गयी शराब

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। गुठनी पुलिस ने सोमवार की दोपहर 554 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ स्कोर्पियो गाड़ी को पकड़ा है। जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिला कि यूपी के मेहरौना के रास्ते गुठनी के श्रीकरपुर चेक पोस्ट की तरफ से शराब से लदी स्कोर्पियो बिहार जा रहा है।श्रीकरपुर चेक पोस्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया लेकिन ड्राइवर स्कोर्पियो लेकर भागने लगा। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाने के एएसआई पंकज कुमार, सिपाही राजू और रोहित ने गुठनी-मेहरौना मुख्य मार्ग पर सरया गांव के समीप घेराबन्दी कर स्कोर्पियो को पकड़ लिया। हालांकि पुलिस को देख स्कोर्पियो चालक भागने में सफल रहा। स्कोर्पियो की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में शराब दिखा। जिसके बाद पुलिस द्वारा स्कोर्पियो को जप्त कर थाना लाया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि 554 लीटर अंग्रेजी शराब और स्कोर्पियो पकड़ा गया है तथा चालक फरार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी की रजिस्ट्रेशन नं और मोबाइल लोकेशन से कारोबारी की तलाश जारी है।

इस संबंध में मेहरौना चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा  ने बताया कि उक्त शराब लदे वाहन को मेहरौना चेक पोस्ट पर भी रोकने का प्रयास किया गया था. मेहरौना के पुलिसकर्मियों ने वाहन के आगे काँटेदार पट्टा फेंक दिया लेकिन टायर में कील धसने के बाद भी चालक वाहन लेकर बिहार में प्रवेश कर गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!