LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

प्रदर्शनकारियों ने कहा – बाबा बुलडोजर भेजिए

शंकर पांडेय हत्याकांड के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया

सूबे में अपराधियों पर चलाए जा रहे बुलडोजर की लोकप्रियता इतनी बढ़ी है कि आज देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के ईशारू निवासी शंकर पांडेय के हत्यारोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवाने की मांग प्रदर्शनकारियों ने की। गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन हुआ। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा – कहां है बाबा का बुलडोजर?देवरिया जिले के मईल थाना के ईशारु गांव के सामने बलिया जाने वाली सड़क जाम कर दी गई।हत्या के मामले में एक आरोपी जेल भेज दिया गया है। दूसरे की तलाश में पुलिस लापरवाही बरत रही है।

देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के इशारू के शंकर पांडेय हत्याकांड के मुख्य आरोपित संजय यादव की गिरफ्तारी न होने से नाराज ग्रामीण गुरुवार की सुबह सड़क पर उतर गए। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने सवाल उठाए कि अब कहां है बाबा का बुलडोजर? मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को पांच दिन का वक्त देकर सड़क से धरना समाप्त किया। बताते चले कि इशारू गांव के शंकर पांडे की हत्या करके शव नदी में फेंक दिया गया था। इस घटना में आरोपित एक नामजद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि दूसरा फरार बताया जा रहा है। इससे नाराज ग्रामीणों ने सलेमपुर-बलिया मार्ग जाम कर गांव के सामने ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। इशारू गांव के रहने वाले शंकर पांडेय को 8 सितंबर की रात भागलपुर गांव का रहने वाला संजय यादव उर्फ टाटा ने फोन कर बुलाया और उसी दिन से वह गायब हो गए। इस मामले में पुलिस ने रविवार को हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित शिवम यादव निवासी भागलपुर को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपित भागलपुर का रहने वाला संजय यादव अभी भी फरार है। घटना के बाद से ही अरोपित का मोबाइल बंद चल रहा है। अभी तक शव भी बरामद नहीं हो सका है।

प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे बरहज के सीओ को एक ज्ञापन देकर पांच दिन का समय दिया गया। यदि पांच दिन के भीतर मुख्य हत्यारोपी गिरफ्तार नहीं हुआ और आरोपियों के घर पर बुलडोजर नहीं चलाए गए तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अरविंद पांडे, युवा नेता आशीष तिवारी, आशीष दुबे, गुड्डू बाबा, रत्नेश पांडे, अंकित दुबे, विकास पांडे, अश्वनी पांडे, ज्ञानेश्वर मिश्र, राम सजीवन पांडे, डीके पांडे, , राम वृक्ष पांडे, शैलेश द्विवेदी, मदन पांडे आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!