मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में जुड़ रहे नागरिक
स्वाभिमान जागरण संवाददाता, देवरिया। राष्ट्रभक्ति की भावना से प्रेरित और शहीदों के सम्मान में गांव गांव चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में आम नागरिक भी अब बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। जनपद में लगभग हर जगह ये कार्यक्रम जनप्रतिनिधि की अगुवाई में हो रहा है। इसी क्रम में आज लार विकास खंड के मठिल उपाध्याय में ग्रामसभा के प्रत्येक द्वार से मिट्टी एकत्रित की गई। मिट्टी को एक कलश में सम्मान जनक ढंग से स्थापित किया जा रहा है।
प्रमुख पति अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। ग्रामीणों ने भारत माता के जयघोष के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर आस नारायण सिंह, ग्रामप्रधान अनिरुद्ध भारद्वाज, ई. अरुण कुमार सिंह, ए.डी.ओ समाज कल्याण, ग्राम पंचायत सचिव प्रीति सिंह एवं ग्रामवासी साथी उपस्थित रहे ।