थार से पांच लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। गुठनी पुलिस रविवार को जतौर बाजार के समीप से एक थार गाड़ी में बिदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर थार गाड़ी से 510 पीस विदेशी शराब बरामद किया गया, जिसकी कुल मात्रा 382.5 लीटर बताई जा रही है। बरामद शराब सभी 375 एमएल की बोतलों में थी। जब्त शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब पाँच लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान हरियाणा के रोहतक जिले के हनुमान कॉलोनी निवासी वजीर सिंह में पुत्र अरबिंद सिंह के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में उसने शराब की खेप यूपी के मेहरौना के रास्ते बिहार लाने की बात स्वीकार की। पूछताछ में कारोबारी ने बताया कि यह खेप श्रीकरपुर चेकपोस्ट के रास्ते बिहार पहुंचाने की फिराक में था। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक कारोबारी शराब लेकर यूपी से बिहार की ओर आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम का गठन किया जिसमें थाने के एएसआई पंकज कुमार, सिपाही राजू कुमार, रोहित आदि ने तत्परता दिखाते हुए जतौर बाजार के पास वाहन की घेराबंदी कर तलाशी ली गई। इस दौरान कारोबारी को मौके पर ही दबोच लिया गया।
शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद कारोबारी लगातार नये-नये तरीकों से शराब की तस्करी करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस एवं उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी और अभियान चलाकर इस पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे हैं। थानाध्यक्ष मनीष कुमार का कहना है कि तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जब्त वाहन को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। स्थानीय लोगों ने जतौर बाजार में हुई इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि बताया है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन तस्करी के लिए इस रास्ते के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में पुलिस की सक्रियता से अवैध कारोबार पर रोक लगेगी।