LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

इसे देखिए, कैमरे में कैद हुआ बाइक चोर

पुलिस की लगातार विफलता से चोरों के हौसले बुलंद

 

 

 

शहर से आज फिर एक बाइक चोरी

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले के लार कस्बा में बाइक चोरों के हौसले बुलंद हैं। बैंकों के सामने से आए दिन बाइक चोरी हो रही है। हास्यास्पद स्थिति यह है कि ज्यादातर चोरी के मामले दर्ज ही नहीं हुए। जो दर्ज हुए , वे ठंडे बस्ते में पड़ा है। कस्बा में पुलिस की गस्त मात्र दिखावटी रह गई है। बैंकों की सुरक्षाकर्मी में लगे जवानों ने आज तक बैंकों के सामने से बाइक चोरी कर रहे किसी चोर को नहीं पकड़ा। सीसीटीबी कैमरों में चोरों के चेहरे कैद होने के बाद भी आज तक किसी मामले में पुलिस ने पर्दाफाश नहीं किया।
आज दोपहर लगभग एक बजे लार पोस्ट ऑफिस के पास खड़ी UP52AM 8297 नम्बर की बाइक चोर उड़ा लिया। बगल में श्रीगणेश गैस एजेंसी के कैमरे, स्टेट बैंक के कैमरे हैं। स्टेट बैंक के बाहर हो पुलिसकर्मी थे। इसके बावजूद चोर को कोई भय नहीं रहा और उसने नदौली के हर्षित नाथ तिवारी की बाइक उड़ा दिया।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस को ट्रोल करना शुरू किया। Swapnil Divedi ने लिखा : कोई ऐसा महीना नहीं बीत रहा है जिस महीने में दो चार मोटरसाइकिल न चोरी हो,,,किसी भी घटना का पुलिस पर्दाफाश न कर सकी,क्या करे आदमी गाड़ी घोड़ा छोड़ के पैदल चले,,,?
Om Prkaash Modanwaal ने लिखा : लार में बहुत ज्यादा गाड़ियां चोरी हो रही किन्तु लार प्रशासन के तरफ से अभी तक कोई सुराग नहीं ढूढ़ पाई इसी से चोरी करने वाले निडर हो अपना काम कर रहे हैं। हर थाने में गाड़ी बरामद हो रहा है मगर लार थाने में नहीं क्या वज़ह है?
70817 38995 नंबर के मोबाइल धारक ने लिखा : वजह ये है कि किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं जा रहा , लार थाने पे।
मंत्री जी हो चाहे सांसद जी हो अपने अपने विधानसभा और लोकसभा में जो बाइक चोरी हो रही हो इसको लेकर थानाअध्यक्ष से जवाब मांग सकते है । Balbir Singh Dada ने लिखा: नगर के कानून व्यवस्था को ठीक करना पड़ेगा जिससे नगर में चोरी और अपराध रुक सके पुलिस कप्तान महोदय से देवरिया से निवेदन करना चाहता हूं लार में मोटरसाइकिल की चोरी का अपराध लगातार बढ़ा हुआ है इस पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई किया जाए । bhupendr vrama ने लिखा: हर दो चार दिन में बाइक चोरी की घटना सुनने को मिलती है चोरी की सीसीटीवी वीडियो भी वायरल होता है लेकिन पुलिस चोर की पहचान नहीं कर पा रही है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!