साधु वेशधारी दो नटो को बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पीटा
देवरिया के भाटपार थाने में हरदोई के दोनों नटो से पुलिस कर रही पूछताछ

बच्चा चोरी का आरोप
बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो साधुओं को पकड़ा
हरदोई के दो नट देवरिया में बने साधु बाबा
भाटपार रानी क्षेत्र के बन कटा मिश्र स्थित काली मंदिर पर दो बच्चियों को कुछ सुंघाने का आरोप
ग्रामीणों ने की पिटाई, पुलिस को सुपुर्द
देवरिया जिले के भाटपार रानी अंतर्गत ग्राम बनकटा मिश्र स्थित काली माता मंदिर के पास आज दोपहर साधु वेश धारी दो बाबाओ द्वारा नंदनी कुमारी 9 वर्ष पुत्री अजय प्रसाद और जाश्मि कुमारी 9 वर्ष पुत्री नंदलाल प्रसाद निवासिनी ग्राम बनकटा मिश्र थाना भाटपाररानी जनपद देवरिया को कुछ सूंघा रहे थे। इसी बीच ग्रामीणों की नजर पड़ी। ग्रामीणों का आरोप है कि दोनो बच्चा चोर हैं। और बच्चों की किडनी निकाल कर बेचते हैं। ग्रामीणों ने दोनो को पकड़ कर अच्छी तरह से कुटाई की। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। उनकी पहचान पवन नट पुत्र रामदास और सोनू नट पुत्र आसाराम निवासीगण ग्राम-जोगीपुर थाना कोतवाली सदर जनपद हरदोई के रूप में हुई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों से पूरी घटना की जानकारी ली। बच्चियों के अभिभावकों को थाना बुलवाया गया है। उधर साधु वेश धारी दोनो नटो को पुलिस पकड़ कर थाने लेकर चली गई। खबर भेजे जाने तक पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। अब पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा कि साधुवेश धारी दोनो नट क्या वास्तव में बच्चा चोर हैं या ग्रामीणों के आरोप गलत हैं। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 10 किमी परि क्षेत्र में यूपी बिहार के बार्डर के गांवो में इन्हे भीख मांगते देखा जाता है। सूत्र बताते हैं कि बाबाओं ने पुलिस को शिकायत की है कि ग्रामीण उन्हे बेवजह अफवाह फैला कर बुरी तरह मारे। पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर बैठाई है। जिसका दोष होगा उसपर कार्रवाई होगी।



