LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

लार क्षेत्र के बिहार सीमावर्ती रास्तों से बड़े पैमाने पर हो रही शराब तस्करी

बिहार में चुनाव के मद्देनजर हो रहा शराब का भंडारण

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। जिले के लार थाना क्षेत्र के बिहार सीमावर्ती रास्तों से रातोदिन शराब की तस्करी हो रही है। बिहार में चुनाव है। चुनाव में शराब की ज्यादा खफत होनी है। इस के लिए अभी से बड़े पैमाने पर शराब तस्करी कर भंडारण किया जा रहा है। देवरिया की सीमा पार करते ही बिहार की गुठनी पुलिस ने 35 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही बोलेरो को जब्त कर लिया।

पड़ोसी प्रान्त बिहार के गुठनी थाना क्षेत्र के सेलउर के समीप रविवार की दोपहर गश्ती दल ने एक बोलेरो वाहन से 35 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने वाहन जप्त करते हुऐ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष गुठनी मनीष कुमार ने बताया कि कारोबारी द्वारा बोलेरो वाहन में शराब छिपाकर ले जा रहा था। पुलिस की सतर्कता से शराब कारोबारी की यह कोशिश नाकाम हो गई। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान वैशाली जिले के गंगाब्रज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव निवासी रवि कुमार और नीतीश कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने वाहन की जांच के दौरान शराब मिलने के बाद उसे तत्काल जप्त कर लिया। और गिरफ्तार दोनों कारोबारियों से कड़ाई से पूछताछ कि शराब किस जगह भेजी जा रही थी और इसके पीछे और कौन लोग शामिल हैं। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है तथा गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!