LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

देवरिया जिले के बिहार सीमावर्ती क्षेत्र से नहीं रुक रही शराब तस्करी

देवरिया पुलिस अधीक्षक की कड़ाई के बाद भी तस्करों में भय नहीं

स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया। जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बार्डर की चौकियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कड़े निर्देश दिये। सघन जांच करने की बात कही। इन सबके बावजूद शराब तस्कर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे। बीती रात बिहार के गुठनी पुलिस को देखकर शराब तस्कर तो मौके से भाग गया लेकिन उसकी बाईक और पीछे बोरे में लदी शराब पुलिस ने पकड़ लिया।

गुठनी थाना क्षेत्र के नैनीजोर तीनमोहानी के समीप गुरुवार की रात पुलिस ने गश्ती के दौरान 54 लीटर बंटी बबली देशी शराब बरामद किया। शराब मोटरसाइकिल पर लादकर तस्करी की जा रही थी। पुलिस की गश्ती टीम को देख चालक मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पुलिस ने शराब से भरी बोतलें और मोटरसाइकिल को जब्त कर थाने ले आई। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। फरार चालक की पहचान की जा रही है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही लोग देवरिया पुलिस के चेकिंग पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। बिहार पुलिस शराब तस्कर के बारे में जानकारी एकत्रित कर रही है। जब वह पकड़ा जाएगा तभी पता चलेगा कि वह किस रास्ते गुठनी में प्रवेश किया है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!