LIVE TVअपराधबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

A k 47 सहित अन्य हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार

 

बिहार विधान सभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका में पुलिस की छापेमारी में ए के 47 के साथ तीन धराये

स्वाभिमान जागरण देवरिया
पड़ोसी जिले सिवान से बुधवार को एक बड़ी खबर मिली। बिहार विधान सभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका में सिवान पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर ए के 47 सहित कई हथियार बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
बुधवार को सिवान एसपी मनोज तिवारी के निर्देश पर एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने ग्यासपुर क्षेत्र में छापेमारी की।भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए। छापेमारी में अब्दुल कलाम आजाद के घर से AK-47 असॉल्ट राइफल, एक देशी कट्टा और कई सैंकड़ों गोलियां बरामद हुईं. वहीं समीना खातून के घर से दो नाली बंदूक और गोलियां जब्त की गईं. पुलिस ने बताया कि ये हथियार किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए रखे गए थे। इस मामले में अब्दुल कलाम आजाद, बाबू अली अंसारी और समीना खातून को गिरफ्तार किया गया।
एसपी मनोज तिवारी ने कहा कि बरामद हथियारों की फॉरेंसिक जांच के लिए विशेषज्ञ टीम बुलाई गई है। जांच के दौरान यह पता लगाया जा रहा है कि हथियारों की आपूर्ति कहां से हुई और इनका इस्तेमाल किन उद्देश्यों के लिए किया जाना था। प्रारंभिक जांच में संदेह जताया गया है कि यह हथियार किसी बड़े अपराधी गिरोह या नक्सली संगठन से जुड़े हो सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!