बिहार बार्डर पर गहन चेकिंग का दावा फेल, गुठनी पुलिस ने शिफ्ट कार से पकड़ी अंग्रेजी शराब
ताली गाँव के पास पहुंचते ही तस्कर को गुठनी पुलिस ने धर दबोचा

स्वाभिमान जागरण देवरिया। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग व पुलिस विभाग ने कमर कस लिया है। मेहरौना चेक पोस्ट पर 17 अक्टूबर, 2025 से आबकारी टीम की निगरानी ड्यूटी शुरू कर दी गई है। पुलिस चेकिंग अभियान तो पहले से ही निरंतर चल रहा है।
इन सबके बावजूद शराब तस्करों ने कई चोर रास्ते तलाश लिए हैं और निरन्तर देवरिया जिले के बिहार बार्डर स्थित क्षेत्रों में शराब पहुंचाई जा रही है। शुक्रवार को देवरिया जिले की सीमा से बिहार में प्रवेश करते ही एक शराब तस्कर पकड़ लिया गया। वह शिफ्ट कार से सिवान शराब पहुंचाने जा रहा था।
गुठनी थाना के ताली गांव के समीप वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट कार (BR1AA8079) से 135 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी मोहम्मद अली के रूप में हुई है। गुठनी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि कार और शराब दोनों को जब्त कर लिया। शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया।



