दुकान लगाने को लेकर युवक पर फेंका तेजाब, एक गंभीर

स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया।
गुठनी बाजार में दुकान लगाने को लेकर दुकानदार पर फेंका तेजाब, एक गंभीर
चार संदिग्ध हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ — बाजार में दहशत का माहौल
पड़ोसी जिले सिवान के गुठनी नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार में मंगलवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दुकान लगाने को लेकर हुए विवाद में एक दुकानदार पर तेजाब फेंक दिया गया। इस दिल दहला देने वाली घटना में ताला-चाभी बनाने का काम करने वाला दुकानदार चांद मोहम्मद का पुत्र अरमान हाशमी (उम्र 22 बर्ष) गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद पूरे बाजार में सनसनी फैल गई और लोग सहम गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अरमान का दुकान लगाने की जगह को लेकर एक अन्य दुकानदार से पहले से विवाद चल रहा था। मंगलवार की शाम दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई। इसी दौरान आरोपी ने बोतल में रखा तेजाब निकालकर अरमान पर फेंक दिया। तेजाब पड़ते ही अरमान बुरी तरह झुलस गया और दर्द से तड़पने लगा। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने किसी तरह पीड़ित को बचाया और तत्काल गुठनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने बेहतर ईलाज के लिये यूपी के गोरखपुर लेकर गये। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गुठनी मनीष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि यह गंभीर अपराध है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ नमूने और सबूत भी एकत्र किए हैं ताकि तेजाब की प्रकृति और स्रोत की जांच की जा सके। इस घटना से बाजार के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग किया कि बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और गश्ती बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।



