LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

लार थाना क्षेत्र में आज दो ने की आत्महत्या

कस्बा लार में सोनू कनौजिया व नेमा में चन्द्रकला ने बेटे की हत्या कर की ख़ुदकुशी

 लार थाना क्षेत्र में दो अलग अलग घटनाओं में तीन लोगों की जन चली गयी।लार कस्बा में एक युवक ने फांसी लगा ली। दूसरी घटना में एक विवाहिता ने अपने बेटे की हत्या के बाद फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम में भेज दिया।

पहली घटना कस्बा में हुई। शास्त्री नगर वार्ड निवासी सोनू कनौजिया (26) पुत्र स्व नरेश कनौजिया मंगलवार को पुलिस चौकी के सामने छठ घाट पर सफाई करने गया था। दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे वापस घर लौटा और फोन पर बात करते हुए किसी से नाराज होकर मकान के ऊपरी मंजिल पर जाकर कट्रेन की पाइप में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर लटक गया और अपनी जान दे दिया।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फंदे से नीचे उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर पर सोनू की माता आजादी देवी, पत्नी निशा का रो रो कर बुरा हाल है। सोनू के तीन संतान मुस्कान लगभग (5) खुशबू (4) वर्ष व बेबी (2) साल की है।

दूसरी घटना नेमा गाँव में हुई। गाँव की चन्द्रकला पत्नी मुन्ना ठाकुर की संदेहास्पद मौत हो गयी। ग्रामीणों के अनुसार विवाहिता ने आत्म हत्या किया है। आत्महत्या के पूर्व उसने अपने दो वर्ष के बेटे कार्तिक की हत्या कर ख़ुदकुशी कर ली। 112 नंबर की पुलिस पहुंची तो फाटक तोड़कर पुलिस ने कमरे अंदर के फोटोग्राफ एकत्रित किए। मृतका भाटपार के केहूनिया गाँव में है। घटना स्थल पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रहे हैं।मुन्नी लाल ठाकुर निवासी केहूनिया थाना भाटपार के लड़की चंद्रकला की शादी 4 वर्ष पहले नेमा थाना लार निवासी मुन्ना ठाकुर से हुई थी । चंद्रकला का 2 वर्ष का लड़का कार्तिक था जिसकी की हत्या कर स्वय फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!