LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सड़क हादसे में दो युवक बुरी तरह घायल

दोनों घायलों को जिला अस्पताल देवरिया भेजा गया

स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया।

 

सलेमपुर – लार मार्ग पर सड़क हादसा

देवरिया डिपो की बस ने बाइक सवारों को मारा ठोकर

करचो गाँव के दो बाईक सवार युवक बुरी तरह घायल

 

बेहोशी की हालत में दोनों को लार सरकारी अस्पताल भिजवाया गया

 

देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के भूड़सूरी गाँव के सामने बुधवार को शाम लगभग तीन बजे देवरिया की तरफ से लार जा रही बस ने एक बाईक में ठोकर मार दिया। बाईक पर सवार दो युवक बुरी तरफ घायल हो गये। आसपास के लोगों ने उन्हें सरकारी अस्पताल लार पहुंचाया। घटना स्थल पर लार के उप निरीक्षक राम मूरत राम समय से पहुंच गए नहीं तो गुस्साई भीड़ राजकीय बस को क्षति पहुंचा सकती थी।
घायलों की पहचान सूरज प्रसाद पुत्र नुनु प्रसाद 24 वर्ष व विनोद प्रसाद पुत्र इंदल प्रसाद 26 वर्ष ग्राम करचो थाना लार के रूप में हुई। दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!