LIVE TVधर्मब्रेकिंग न्यूज़
बिजली ने दी दग़ा, इंद्र के बारिश से भी नहीं डिगीं छठ व्रती माताएं
लार क्षेत्र में बिजली गुल


स्वाभिमान जागरण देवरिया। छठ का कठोर व्रत करने वाली माताओं को आज कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। जब व्रती माताएं भोर में जगीं तो सबसे पहले बिजली गुल मिली। पानी की टंकियां ड्राई मिली। व्रती माताओं की दिन चर्या दुशवारियों के बीच प्रारम्भ हुई। बिजली गुल होने के चलते अँधेरे में तैयार होकर जब माताएं छठ घाट के लिए निकलीं तो भगवान इंद्र बारिश करने लगे। घरों के कोने अंतरे रखे गए छाते बाहर निकाले गए। कई माताओं ने हल्कीफुहारों के बीच ही अपनी बेदियों के पास पहुंचकर पूजन अर्चन करने के साथ भगवान भास्कर के उगने की प्रतीक्षा करने लगीं।




