LIVE TVउत्तर प्रदेशबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
कल रघुनाथ पुर में होगी योगी की सभा, अफसरों की जैमर सहित फ्लिट आज लार क्षेत्र से बिहार गयी
बिहार विधान सभा चुनाव

स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया। उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ कल सिवान जनपद के रघुनाथ पुर विधानसभा में एक चुनावी जन सभा को सम्बोधित करेंगे। उनकी सुरक्षा में लगे अधिकारियों की एक फ्लिट आज अपरान्ह लार क्षेत्र से होकर मेहरौना के रास्ते बिहार में प्रवेश की। अफसरों की फ्लिट में जैमर वाले वाला वाहन भी था।
यूपी के मुख्यमंत्री पटना एयर पोर्ट पर विमान से उतरेंगे। वहाँ से हेलीकाप्टर द्वारा रघुनाथ पुर पहुंचेंगे। राजपुर खेल के मैदान में योगी की चुनावी जनसभा होगी। सिवान प्रशासन को इसका प्रोटोकाल पहुंच चुका है। जनसभा की तैयारी आज शाम तक पूरी हो गयी क्योंकि जनसभा साढ़े दस बजे से ही होनी है।



