
एन डी देहाती/स्वाभिमान जागरण की रिपोर्ट
रघुनाथपुर(सिवान)। यूपी के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ आज सिवान में चुनावी जन सभा को सम्बोधित किए। जद यू प्रत्याशी जीतू सिंह और राजद प्रत्याशी ओसामा के बीच इस सीट पर कड़ी टक्कर है। जन सभा में योगी आदित्यनाथ ने यहां पूर्व सांसद शाहबुद्दीन के बेटे और इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी ओसामा साहेब पर सीधा निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने ओसामा का नाम लिए बगैर कहा कि जैसा नाम वैसा काम।

योगी ने कहा, बिहार की धरती शांति और ज्ञान की धरती है। जिस धरती ने भारत के गौरवशाली इतिहास में नालंदा विश्वविद्यालय हो, जिस धरती ने भगवन महावीर जैन को जन्म दिया। यहां डॉ. राजेंद्र प्रसाद, कर्पूरी ठाकुर, जगजीवन राम जैसी हस्तियों को जन्म दिया। ऐसी पवित्र और प्रतिष्ठित धरती पर कैसे अपराध की फसल उगने लगी। मैं जब रघुनाथपुर में आया तो मुझे आश्चर्य हुआ। यहां आकर मै्ंने देखा कि आरजेडी ने यहां से जो प्रत्याशी दिया है वो अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए इस भूमि पर ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में कुख्यात रहा। नाम तो देखो ना। जैसा नाम वैसा काम।
रघुनाथपुर में राजपुर के खेल मैदान में जहां जन सभा हुई,मुख्य द्वार पर सजा ‘जुड़वा बुलडोज़र’ सभी को आकर्षित कर रहा था। सभा के दौरान पूरा राजपुर छावनी में तब्दील रहा। यूपी सुरक्षा कमांडो, सिविल पुलिस और स्थानीय प्रशासन की तैनाती से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। आस-पास के घरों और विद्यालय की छतों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल कुमार तिवारी ने किया। उन्होंने बताया कि सभा स्थल पर दरौली, रघुनाथपुर, सीसवन, दरौधा सहित आसपास के प्रखंडों से ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।
योगी ने कहा कि “रघुनाथ जी की पावन धरती ज्ञान और धर्म की धारा है।” उन्होंने एनडीए उम्मीदवारों दरौली से विष्णुदेव पासवान और रघुनाथपुर से विकास कुमार सिंह उर्फ जितू सिंह को जनता के समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि जनता तीर छाप पर वोट देकर आतंकवादियों के समर्थक दलों को पराजित करेगी। उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि “पूर्व के शासनकाल में पुरुषों का घर लौटना मुश्किल था, दिनदहाड़े महिलाओं का अपहरण होता था। एनडीए का लक्ष्य ‘सबका साथ, सबका विकास’ है जबकि राजद का उद्देश्य ‘सबका विनाश, परिवार का विकास’ है।”
सभा की अध्यक्षता महेश प्रसाद ने की। इस मौके पर सांसद विजयलक्ष्मी कुशवाहा, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, पूर्व मंत्री वीर विक्रम कुंवर, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, दरौली प्रत्याशी विष्णुदेव पासवान, लोजपा नेता राजबली मांझी, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष रत्नेश सिंह, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौरसिया समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे। आसमान से इंद्र हल्की फुहार गिरा रहे थे और योगी मंच से ललकार रहे थे।
योगी आदित्यनाथ ने चर्चित तेजाब कांड का जिक्र करते हुए कहा कि यहां चांद बाबू के बेटे पर एसिड डालने का काम किया गया था। यह अपराधी फिर से जीवित ना होने पाए। यह कांग्रेस, आरजेडी और समाजवादी पार्टी को शोभा दे सकता है कि वो किसी पेशेवर माफिया को गले लगाकर किसी बाबर और किसी औरंगजेब की मजार में जाकर सजदा पढ़ें।



