रन फॉर यूनिटी : मठ लार की छात्राओं के साथ सड़क पर दौड़ा लार पुलिस स्टाफ
भारत के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर लार पुलिस का कार्यक्रम

पांडे एन डी देहाती / स्वाभिमान जागरण
देवरिया। आज 31 अक्टूबर है। आज भारत के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती है। आज का दिन एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज लार पुलिस के रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम में स्वामी देवानंद इंटर कॉलेज मठ लार की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक भी इस समारोह में समल्लित हुए।
शुक्रवार को सुबह आठ बजे से ही हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए थाने के गेट पर पुलिसकर्मी निकल चुके थे।लार थाना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जयंती के उपलक्ष्य में लार थाने गेट से रावतपार अमेठिया गेट तक तिरंगा हाथ में लेकर दौड़ लगाया गया है। इस दौरान कस्बा चौकी इंचार्ज अश्वनी प्रधान, मेहरौना चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह,एसआई गोविंद सिंह, एसआई संतोष यादव, एसआई राजेश भारती, एसआई सदानंद यादव सहित थाने की पुलिस व स्वामी देवानंद इंटर के छात्र एवं छात्राएं शामिल रहे।सरदार वल्लभ भाई पटेल (लौह पुरुष) की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम पिछले कई वर्ष से आयोजित हो रहे हैं।



