LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियादेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

कांग्रेसियों ने मनाई इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

सलेमपुर में डॉ धर्मेंद्र पाण्डेय के कार्यालय पर हुआ कार्यक्रम

स्वाभिमान जागरण संवाददाता देवरिया

देश की एकता और अखंडता के लिए इंदिरा गांधी ने दे दी प्राणों की आहुति – डॉ धर्मेन्द्र पांडेय

कांग्रेसियों ने मनाई इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

देवरिया। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती सलेमपुर कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण के बाद गोष्ठी का आयोजन कर मनाई।इस दौरान सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए इंदिरा गांधी ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने देश के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए, जिनमें बैंकों का राष्ट्रीयकरण ,पाकिस्तान को दो टुकड़े कर उसकी औकात बताने,पोखरण में पहला परमाणु परीक्षण कर पूरे विश्व में देश का मान सम्मान बढाने का काम किया। सरदार पटेल ने देशी रियासतों का भारत में विलय कराकर देश की सीमा का विस्तार किया।ब्लॉक अध्यक्ष मनीष रजक ने कहा कि इंदिरा गांधी ने हरित क्रांति लाने का काम कर देश में गेहूं व अन्य फसलों के उत्पादन में वृद्धि कर देश को खाद्य पदार्थों के मामले में आत्मनिर्भर बनाने का काम किया। जिला सचिव परमानंद प्रसाद ने कहा कि इंदिरा गांधी का सम्पूर्ण जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित रहा। गोष्ठी को नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सत्यम पांडेय, सैयद फिरोज अहमद,सुनील तिवारी, सत्तन कनौजिया, आनंद उपाध्याय, जाबिर खान,विशाल मद्देशिया, राकेश कुमार, परमानन्द प्रसाद ,विजयलाल ,सुच्चन खान,दीपक यादव, अवधेश यादव, जमशेद अंसारी, डॉ याहिया अंजुम, मोहम्मद नासिर खान आदि ने सम्बोधित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!