LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

फतेहपुर नरसंहार : गांव में पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमण्डल

अखिलेश यादव को भेजेंगे अपनी रिपोर्ट

 

अखिलेश के निर्देश पर फतेहपुर में पहुंचा सपा प्रतिनिधि मंडल

पूरे घटना की सीबीआई जाँच की उठी मांग

दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर भी हो केस दर्ज

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले के फतेहपुर गांव में 2 अक्टूबर को हुए नरसंहार के मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने एक प्रतिनिधिमंडल गांव में भेजा। मंगलवार को पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधि मंडल गांव में पहुंचा। सुबह सी ही गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। चुंकि कल जब प्रेम यादव के घर के समीप पैमाइस हो रही थी तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुँच गए थे और पैमाइस का विरोध कर हंगामा खड़ा कर दिए थे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए न सिर्फ हल्का बल प्रयोग किया था बल्कि धारा 144 लगा दी थी। आज गांव में जाने वाले हर व्यक्ति की पूछताछ हो रही थी। आज स्थिति पूरी तरह पुलिस कंट्रोल में थी। आज समाजवादी पार्टी का दस सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल रुद्रपुर तहसील फतेपुर गांव पहुंचा जिसमे पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार से मिला गया और दोनों पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गयी।
पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि बहुत ही हृदय विदारक घटना है इसमें राजनिति नही होनी चाहिए। दोनों पीड़ित परिवार के साथ न्याय होना चाहिए। इस पूरे प्रकरण की जॉच सी बी आई से कराकर सच्चाई को सामने आना चाहिए और जो भी दोषी अधिकारी कर्मचारी है उन्हे भी सजा दिलाई जाय। मृतक के परिजनों को एक एक करोड रुपए आर्थिक सहयोग शासन द्वारा दिलाई जाए। प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह पूर्व राज्य सभा सांसद कनक लता सिंह पूर्व सांसद व राष्ट्रीय महासचिव रामाशंकर विद्यार्थी पूर्व विधायक आशुतोष उपाध्याय पूर्व विधायक मनबोध प्रसाद आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!