LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

लार व सलेमपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गो तस्कर को पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार

पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले जाते समय दरोगा की पिस्टल छीन कर किया फायर

स्वाभिमान जागरण देवरिया

 

 

लार व सलेमपुर पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ की कार्रवाई में एक गो तस्कर को पैर में गोली मारकर दबोच लिया गया।

पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के लिए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा थाना लार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 421/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित अभियुक्त राजेश यादव पुत्र मुन्नर यादव निवासी जगदीशपुर थाना जहाँगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर को गिरफ्तार किया गया था । अभियुक्त द्वारा अचानक पेट दर्द बताकर शोर मचाने लगा हालत की गम्भीरता को देखते हुये व0उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र मिश्र व का0 रितेश सोनकर का0 अरविन्द मौर्य के साथ दवा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेमपुर रवाना किया गया था कि उसके द्वारा मौका पाकर व0उ0नि0 की पिस्टल छीनकर फायर करते हुये भाग निकला इस सूचना पर पुलिस की टीमो द्वारा उक्त फरार अभियुक्त को चकरवा बहोरदास मार्ग के पास से पुलिस मुठभेड़ में पुनः गिरफ्तार किया गया मुठभेड मे अभियुक्त के दाहिने पैर मे गोली लगी है जिसके पास से 01 अदद सरकारी पिस्टल 9 एमएम व 01 खोखा कारतूस 9 एमएम व 7 अदद जिन्दा कारतूस 9 एमएम बरामद हुआ । उक्त घायल अभियुक्त को समुचित इलाज हेतु जिला अस्पताल देवरिया रवाना किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1.प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह थाना लार जनपद देवरिया मय हमराह
2.निरीक्षक सादिक परवेज सर्विलान्स सेल जनपद देवरिया
3.थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी थाना सलेमपुर जनपद देवरिया
4.व0उ0नि0 धर्मेन्द्र मिश्र थाना सलेमपुर जनपद देवरिया
5.उ0नि0 रंजय कुमार थाना सलेमपुर जनपद देवरिया
6.का0 संदीप गहलौत थाना सलेमपुर जनपद देवरिया
7.का0 सूरज खरवार थाना सलेमपुर जनपद देवरिया
8.का0 रितेश सोनकर थाना सलेमपुर जनपद देवरिया
9.का0 अरविन्द मौर्य थाना सलेमपुर जनपद देवरिया
10.का0 विनोद पाल थाना सलेमपुर जनपद देवरिया
11.का0 अभिषेक यादव थाना सलेमपुर जनपद देवरिया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!