LIVE TVदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

देवरिया जिले में कार्यकाल पूरा होने के बाद तीन दरोगा व दो दीवान गैर जनपद भेजे गए

जून 2025 को ही हो गया था गैर जनपद तबादला, अब हुए रिलीव

स्वाभिमान जागरण लार। स्थानीय थाने पर तैनात तीन दरोगा और दो दीवान जिनका स्थानांतरण जून 2025 को ही गैर जनपद को हो गया था, लेकिन उन्हें रिलीव नहीं किया गया था। अब सभी को 5 नवंबर तक जिले से छुट्टी दे जाएगी। इस आशय का एक निर्देश पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने 3 नवंबर को जारी कर दिया।

लार थाने पर तैनात तीन उप निरीक्षकों की लार से छुट्टी दे दी गयी। इन तीनों उप उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण 22 जून 2025 को आई जी जोन गोरखपुर के निर्देश से गैर जनपद हुआ था। बीच में जन्माष्टमी, दुर्गापूजा आदि के त्योहारों के चलते इन्हें लार थाने ने रिलीव नहीं किया गया था।

पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन ने 3 नवंबर को एक निर्देश जारी करते हुए स्थनात्रित सभी उप निरक्षकों को हर हाल में पांच नवम्बर तक जिले से छुट्टी देने के निर्देश दिये गए।
पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा जारी निर्देश में राजेश कुमार भारती व जिमितियाज अहमद को गोरखपुर तथा अवसार अहमद को कुशीनगर जनपद को रवाना किया जा रहा है। इस क्रम में दीवान ओमकेश सरोज व दीवान राज कुमार सरोज का गैर जनपद तबादला गत 24 जून 2025 को ही हो गया था। दोनों को आज लार थाने से रिलीव कर दिया गया। दोनों दीवान की तैनाती कुशीनगर में की गयी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!