मिथिला विभूति सम्मान से सम्मानित किए गए वैज्ञानिक डॉक्टर राजेश विश्वकर्मा

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
लार। विकास खंड लार क्षेत्र अंतर्गत टाउन एरिया लार के बौली निवासी प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर राजेश कुमार विश्वकर्मा को बिहार प्रांत के विद्यापति सेवा संस्थान, दरभंगा द्वारा मखान अनुसंधान क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने हेतु उन्हें मिथिला विभूति सम्मान उपाधि से अलंकृत किया गया है
ज्ञात हो कि कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर आर के विश्वकर्मा वर्तमान में पंजाब प्रांत के लुधियाना में अखिल भारतीय समन्वित परिकतन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी अनुसंधान में परियोजना के परियोजना समन्वयक हैं उनके द्वारा मखान उत्पादन पर अनेकों अनुसंधान कार्य संपन्न किया जा चुका है इसके पूर्व इन्हें भारत सरकार द्वारा नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
इनके उक्त मिले सम्मान पर क्षेत्रीय जनता में श्री गणेश गैस एजेंसी के संचालक उमेश विश्वकर्मा ,पत्रकार प्रमोद पटेल, डॉक्टर रत्नेश विश्वकर्मा, ध्रुव गुप्ता ,प्रबंधक दिनेश कसेरा, रजनीश पटेल ,डॉक्टर बीवी सिंह, नंदू जायसवाल, संजय गुप्ता आदि लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए इनके मंगलमय भविष्य की कामना किए हैं



