अनमोल मिश्रा के दो हमलावर गिरफ्तार
मईल थाना क्षेत्र के जिरासो गाँव में चली थी गोली

स्वाभिमान जागरण देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बरहज राजेश चतुर्वेदी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मईल पुलिस द्वारा स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 266/2025 धारा 109(1), 61(2) बीएनएस से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्तगण क्रमशः हरजीत मौर्या पुत्र सुखराम मौर्या साकिन शनिचरा पूर्वी थाना महुली जनपद संतकबीर नगर व सौरभ पाठक पुत्र अखिलेश पाठक साकिन शिवपुर दीयर नम्बरी थाना कोतवाली जनपद बलिया को आज मुखबिर की सूचना पर पिण्डी तिराहा से गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।उल्लेखनीय है कि दिनांक 03.11.2025 को वादिनी द्वारा थाना मईल पर तहरीरी सूचना देकर अवगत कराया गया कि उनके पुत्र अनमोल मिश्रा, जो दिनांक 30.10.2025 को दरवाजे पर खड़ा था, उसके उपर बाइक सवार दो लोगों द्वारा जान से मारने के नियत से गोली चला दी गई, जिसके संबंध में थाना मईल पर मु0अ0सं0 266/2025 धारा 109(1), 61(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है।



