LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाने की मांग

स्वाभिमान जागरण देवरिया।राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में सलेमपुर तहसील कार्यालय पर पहुंच कर शुक्रवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय मांगों का पत्रक नायब तहसीलदार गोपाल जी को सौंपा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि यह सरकार दिव्यांग व्यक्ति के हित का ध्यान नहीं रख रही है। सरकार ने दिव्यांग व्यक्तियों का पेंशन बढ़ाने का वादा चुनाव के दौरान किया था लेकिन अब तक पेंशन को बढ़ाया नही गया है ,इसको एक हजार रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपए किया जाए। आर्थिक रूप से कमजोर सभी दिव्यांगों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाए। इस समय आमजन बन रहे जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए परेशान है। इस प्रक्रिया को और सरल बनाया जाए जिससे कि लोगों को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।पत्रक सौंपने वालों में राकेश सिंह,नसीम हासमी, उपेन्द्र कुमार, सुनील कुमार,प्रदीप, मूरत कुशवाहा,लक्ष्मण ,योगेंद्र गौंड़, नरसिंह चौहान, आनंद यादव, छेदी प्रसाद,भरत, परमानन्द प्रसाद आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!