LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

खरवनिया बंधे पर पुलिस मुठभेड़ में गो तस्कर के पैर में लगी गोली

लार थाने का अभियुक्त था बिहार का गो तस्कर

स्वाभिमान जागरण देवरिया। स्थानीय थाना के खरवनिया बंधे पर शुक्रवार -शनिवार की भोर में एक गो तस्करी में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। घायलावस्था में उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया संजीव सुमन द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद देवरिया में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी  सुनील कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सलेमपुर  मनोज कुमार के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 08.11.2025 को थाना लार पुलिस वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर थाना लार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-320/2023 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूता अधि0 में वांछित अभियुक्त मुबारक पुत्र शदिक निवासी हरिहास थाना हुसैनगंज जनपद सिवान (बिहार) को पुलिस टीम द्वारा खरवनिया बंधा के पास घेरा बन्दी कर मोटरसाइकिल सहित रोकने का प्रयास किया गया जो मोटरसाइकिल घुमा कर भागने में गिर गया तथा पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करने लगा, पुलिस की जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगी, पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के पास से बरामद एक अदद देशी तमंचा 315 बोर तथा 01 अदद जिंदा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस व मोटरसाइकिल को कब्जे में लेते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में ईलाज कराया जा रहा है। नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा है।

पुलिस मुठभेड़ में वरिष्ठ उ0नि0 विन्ध्याचल शुक्ल थाना लार देवरिया, उ0नि0 सुशील कुमार, चौकी प्रभारी मेहरौना धर्मेन्द्र सिंह,कां0 दीपक कुमार,कां0 मृत्युन्जय मौर्या, कां0 धन्नजय पटेल व कां0 मिठाई लाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सुनिए इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह का व्यक्तव्य….

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!