LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लार में गांधी मोड़ के समीप एक दुकान के टिन सेड में मिली लाश

जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे सड़क से गुजर रहे लोगों की नजर लार कस्बा गांधी मोड़ एक दुकान के टिन सेड लगभग 30 वर्ष उम्र के एक व्यक्ति का शव मिलने से कस्बा में सनसनी फ़ैल गयी। उक्त व्यक्ति के पास एक सेव का आधा टुकड़ा और एक देशी शराब की शीशी देखी गयी। उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं। मुंह से खून भी निकल कर सूख गया है। शव कड़ा हो गया है। लगता है रात दस बजे संदेहास्पद हाल में उसकी मौत हुई होगी। उसकी मौत को लेकर लोग कयास लगा रहे हैं कि जहरीली शराब पीने से उसकी मौत हो सकती है अथवा पीने खाने के चक्कर में साथी पियक्कड़ों से मारपीट में भी मौत हो सकती है। मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।

जिस स्थान पर शव मिला है वहां आगे कच्ची, बगल में देशी की दुकान है। इस लिए शराब से मौत की संभावना ज्यादा है। उस क्षेत्र में कई जगहों पर बिना डिग्री वाली अवैध शराब बनाई और धड़ल्ले से बेची जाती है।

फिलहाल मुकमी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। कस्बा चौकी के पुलिसकर्मी उसकी पहचान कराने में लगे हैं कि उक्त व्यक्ति कौन है और कहां का है? पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!