वृद्ध व्यक्ति पर मुकदमा पंजीकृत होते ही मार्ग दुर्घटना में मृत्यु।
20 दिन से लगातार वृद्ध व्यक्ति को थाने पर बुलाते रहे थानाध्यक्ष।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज ।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहपुर जंगल टोला भिंडियहवा के 70 वर्षीय व्यक्ति पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का आरोप था । थानाध्यक्ष पुरंदरपुर लगातार 20 दिनों से वृद्ध व्यक्ति को थाने बुलाते रहे शुक्रवार की देर सायं उक्त वृद्ध व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर निजी मुचलके पर पुलिस ने घर जाने की इजाजत दे दी ।वृद्ध व्यक्ति जैसे ही थाने के सामने सड़क पर पहुंच वैसे ही मार्ग दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया । इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के चिकित्सकों ने वृद्ध व्यक्ति को मृत्यु घोषित कर दिया।
उक्त गांव की मंजू देवी पत्नी बुद्धू साहनी द्वारा पुरंदरपुर थाना में एक प्रार्थना पत्र इस आशय का दिया गया था कि उनके गांव का छोटे लाल यादव पुत्र प्रसाद यादव उम्र लगभग 70 वर्ष 25 अक्टूबर 2025 को लाठी से सिर पर प्रहार कर दिया था। आरोपित छोटे लाल यादव को उसी दिन से थानाध्यक्ष पुरंदरपुर द्वारा दिन प्रतिदिन सुबह थाने पर बुलाया जाता था और सूर्य ढलते ही आरोपित को घर भेज दिया जाता था। थाने पर तमाम पंचायत के बाद जब मामला सुलह नहीं हुआ तो पुलिस उक्त आरोपित छोटेलाल के विरुद्ध शुक्रवार को मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा अपराध संख्या 260/ 2025 अंतर्गत धारा 115 (2),351(3) के तहत नामजद अभियोग पंजीकृत कर लिया गया। स्व जनों की माने तो पुलिस द्वारा हर रोज सुबह से शाम तक आरोपित को थाने में हाजिरी लगाने के कारण वह सदमे में चला गया था । मुकदमा पंजीकृत करने की उपरांत पुलिस ने निजी मुचलके पर वृद्ध व्यक्ति को रिहा कर दिया था । तब शाम को लगभग 5:00 बज रहा था । आरोपित थाने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर कदम रखा ही था कि तभी एक स्कूटी के ठोकर से घायल हो जाने की खबर क्षेत्र में फैल गई ।हालांकि परिजनों की मदद से घायल को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया ।जहां पर इलाज के दौरान छोटे लाल यादव की मृत्यु हो गई ।इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष पुरंदरपुर मनोज राय ने कहा कि मृतक के विरुद्ध आज ही मारपीट व जान से मार देने की धमकी के मामले मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है।



