साइकिल सवार अधेड़ की सड़क दुर्घटना में मौत।
मोटरसाइकिल सवार महिला व पुरुष भी गंभीर रूप से घायल, चल रहा इलाज।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।
साइकिल सवार अधेड़ की दुर्घटना में मौत हो गई साथ मोटरसाइकिल सवार महिला व पुरुष भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त सूचना के अनुसार बटोही पुत्र वंशराज निवासी ग्राम लेहड़ा टोला बरगोली थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज बाद दोपहर 4:30 बजे कोमल चौराहा से अपने घर साइकिल से वापस जा रहे थे कि बरगोली गांव के सामने फरेंदा की तरफ से तेज रफ्तार बाइक सवार गाड़ी नंबर UP 56 BB 2506 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए साइकिल में टक्कर मार दिया गया जिससे बटोही गंभीर रूप से घायल हो गए आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है। पुलिस द्वारा पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है बाइक सवार तथा बाइक पर बैठी महिला भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।



