समूह लोन बना घातक, संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाया गले में फंदा, मौत।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज।
महराजगंज जनपद के थाना श्यामदेउरवा क्षेत्र के ग्राम सभा धनहा नायक में शुक्रवार को एक दु:खद घटना सामने आई, जहां समूह से लिए गए कर्ज़ से तनावग्रस्त 35 वर्षीय सम्या पत्नी मुन्ना का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकाता पाया गया।
सम्या के पति दो माह पहले रोज़गार के लिए विदेश गए हैं। वह अपने तीन बच्चों लक्ष्मीणा-14, विराट-12, और अंश-8 के साथ रह रही थीं। परिजनों ने बताया कि कर्ज़ के भारी दबाव के चलते वह काफी समय से मानसिक तनाव से ग्रस्त थी व परेशान रहती थीं।
सूचना मिलते ही श्यामदेउरवा पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। माँ की मौत के बाद तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



