जनपद में डीएपी-यूरिया का संकट, बाजार से महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर किसान

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।
बृजमनगंज विकास खंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों व बाजारों में संचालित खाद बीज भंडार दुकानों में मनमाने ढंग से यूरिया एवं डीएपी खाद की बिक्री की जा रही है। जिससे क्षेत्र के किसानों को महंगे दामों में यूरिया व डीएपी खाद की खरीदी करनी पड़ रही है। इस संबंध में आर्यन जायसवाल, गोविन्द वर्मा, गोभी, आशीष जायसवाल,राजकुमार, अशोक वर्मा, सीताराम राय, भागवत सिंह, रंजीत सिंह, होरिल यादव, प्रकाश राय, अनिल राय, महेंद्र राय, अरुण राय,दिलीप गुप्ता, इनामूल खान, पवन राय, रंजीत राय, सदानन्द राय, गुल्ली सिंह,प्रमोद यादव, सिकंदर यादव आदि किसानों ने रविवार को बताया कि खेत में गेहूं की बुवाई करने के लिए किसानों को उर्वरक की आवश्यकता पड़ती है। जिसका कालाबाजारी लाभ उठा रहे हैं। जबकि यूरिया खाद की सरकारी दर 266 रुपये प्रति 45 किलोग्राम की बोरी निर्धारित है। लेकिन यहां की दुकानों में 400से 600 रुपये प्रति बोरी बिक्री की जा रही है। इसी तरह डीएपी खाद की सरकारी दर 1350 रुपये प्रति 50 किलोग्राम की बोरी निर्धारित है। जिसे 1800 से 1950 रुपये में प्रति बोरी बिक्री की जा रही है। इस संबंध में क्षेत्र के कुछ दुकानदारों ने बताया कि खाद के मुख्य होल सेलर डीलरों द्वारा हीं उन्हें अधिक कीमत पर खाद उपलब्ध कराया जाता है। जिसके कारण निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर खाद की बिक्री करनी पड़ रही है। इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अधिक दाम पर उर्वरक बेचने की सूचना मिली है। जांच पड़ताल कर दुकानदारों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।



