बृजमनगंज नगर पंचायत में पथ विक्रय समिति की बैठक।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।
नगर पंचायत बृजमनगंज कार्यालय में आज सोमवार सायं विक्रय समिति की बैठक आयोजित हुई इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जयसवाल , नगर पंचायतअधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा सहित सब्जी विक्रेता एवं फल विक्रेताओं के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे बैठक में ठेला और व्यवसाईयों को नवनिर्मित वेंडिंग जोन में अपनी दुकानों को लगाने का निर्देश दिया गया और कहा गया कि आप लोग अपने नियत स्थान पर अपने-अपने दुकान लगाइए ताकि बाजार में मुख्य रोड पर अनावश्यक भीड़ न हो इससे आवागमन में असुविधा नहीं होगी और दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा इस पर वहां उपस्थित पटरी, फल व्यवसायी एवं सब्जी विक्रेताओं ने संतोष जताते हुए कहा कि वेइंडिंग जोन में विक्रेताओं एवं क्रेताओं के लिए सायंकाल में प्रकाश की व्यवस्था न होने पर समस्या होगी। प्रकाश के साथ-साथ ही स्वच्छ जल की व्यवस्था भी होनी चाहिए इस पर अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने कहा की पानी की व्यवस्था की गई है शीघ्र ही बिजली की व्यवस्था कर दिया जाएगा। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जयसवाल, उप निरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह सभी सभासद प्रधान लिपि रमेश चौधरी, कार्यालय सहायक मोहम्मद कासिम, दुकानदार शाहिद, निषार गयासुद्दीन ,सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।



