उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज

चोरों ने पुलिस की रात्रि गस्त पर लगाया प्रश्न चिन्ह, नगर क्षेत्र में लगाई सेंध।

बृजमनगंज के अहिल्याबाई नगर में से सेंध लगाकर चोरी।

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महाराजगंज।

बृजमनगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 अहिल्याबाई नगर के टोला जहलीपुर में आज बीती रात चोरों ने एक मकान के पीछे सेंध लगाकर घर में रखे गए शादी के गहने कपड़े आदि नगदी आदि चुरा ले गए। उसमें चोरी के दौरान एक बक्सा घर के पास ही छोड़कर फरार भी हो गए टोला मुख्य मार्ग से सटा है फिर भी चोरों ने सेंध लगाने में सफलता पाई।

मकान मालिक आबिद अली हुसैन अपने घर के बरामदे में सो रहे थे जबकि उनकी पत्नी झब्बन और बच्चे घर के अंदर थे। सुबह में जब उनकी पत्नी जागी और पीछे का दरवाजा खोला तो पता चला घर में चोरी हो गई शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए तब पता चला कि चोरों ने अपने साथ बहुत सारा सामान उठा ले गए ।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर आई । मकान मालिक की पत्नी ने बताया की 2 लाख रुपए के जेवर, बर्तन, पचास हजार नगदी चुरा ले गए ।यह नगदी बरान बेचकर रखी गई थी। उन्होंने बताया कि घर में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी जिसके लिए जेवर और कपड़े खरीदे जा रहे थे।

बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और चोरी की घटना की जांच कर रही है अभी तक तहरीर नहीं मिला हुआ है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

DSJ0081

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!