लखनऊ। यूपी में जबसे योगी की सरकार आई है अपराधियों पर शामत आई है। सूबे में अपराधियों के खात्मा का जो अभियान चल रहा है उसमे अब तक कई बदमाश मार दिए गए। सवा लाख के इनामी अपराधी गुफरान को मंगलवार की भोर में एसटीएफ लखनऊ ने कौशांबी में मार गिराया। पुलिस के मुताबिक, एसटीएफ लखनऊ गुफरान का पीछा कर रही थी. तभी वह टीम पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में उसको गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।घटना मंझनपुर कोतवाली के समदा स्थित चिनिमील के पास की है।



