लार में मठ कॉलेज के कर्मचारी को बेवजह रास्ते में घेर कर हमला
गांधी मोड़ पर अराजकता की स्थिति

देवरिया। एक तरफ दुर्गा पूजा का मेला लगा है। दूसरी तरफ कुछ अराजक तत्व स्वामी देवानंद पीजी कॉलेज के कर्मचारी हरेराम यादव पर बेवजह हमला कर दिए। लार कस्बा में शाम लगभग साढ़े सात बजे घटी इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी।
लार थाना के हरेराम यादव राम नगर गांव के निवासी हैं और मठ पीजी कॉलेज में कर्मचारी हैं। वे शाम को घर जा रहे थे, रास्ते में गांधी मोड़ के समीप कार और बाईक के लोग आपस में विवाद कर रहे थे। स्थानीय होने के नाते हरेराम यादव ने समझाने के उद्देश्य से केवल यह बोल दिए कि जाइये आप लोग थोड़ा सा गाडी से टच हो गया तो आप लोग आपस में विवाद मत कीजिये। उनके इतना कहते ही कुछ युवकों का एक दल उन पर हमला कर दिया। हरेराम यादव पर हमले की सूचना जब गांव पहुंची तो गांव से कई लोग घटना स्थल पर पहुँच गए और उन्हें अस्पताल पहुंचाए। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच चुकी है।
संवेदनशील कस्बा होने के चलते दशहरा पर बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी लगाई गयी है। ज्यादातर पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी पवाईंट पर नहीं रहते हैं यही कारण है कि जब गांधी मोड़ पर हरेराम यादव पर हमला हुआ तो गोलबंद युवक मारपीट कर आराम से चनुकी मोड़ की तरफ चल दिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस मौके पर रहती तो हमलावर गिरफ्तार हो गए।
कुछ युवक जो 20 से 25 वर्ष के है वह गोल बनाकर मेले में घूम रहे है और मुह से बजने वाला बाजा(पिपिहरी) खूब तेज आवाज में बजा रहे है जिससे बच्चो और महिलाओं के साथ आम जनमानस को दिक्कतें आ रही है। डीजे से भी लोग परेशान हैं।



