बाग में चर रही बकरी को पड़ोसी ने मारकर झाड़ियों में छुपाया
_पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार_

खखरेरू/फतेहपुर — थाना क्षेत्र के अढैंया गांव में एक महिला ने अपने पड़ोसी पर उसकी बकरी को जान से मारकर झाड़ियों में छुपाने और विरोध करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता ने बताया कि दिनांक 16 नवंबर को वह अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए कोट गांव गई हुई थी। घर पर मौजूद उसका छोटा बेटा अब्दुल बकरियों को रोज की तरह घर के बाहर स्थित बाग में चरने के लिए छोड़कर वापस घर आ गया। शाम लगभग 4 बजे जब अब्दुल बकरियों को लेने पहुंचा तो उसने देखा कि एक बकरी गायब है। उसने तुरंत इसकी जानकारी अपनी मां को दी।
घर लौटने पर पीड़िता ने बकरी की तलाश शुरू की और पड़ोस में रहने वाले हनीफ से जानकारी मांगी। आरोप है कि पूछताछ करने पर हनीफ भड़क गया और महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।
इसके बाद पीड़िता ने परिवार के साथ आसपास तलाश की तो बकरी मरी हुई अवस्था में झाड़ियों के अंदर छुपाई हुई मिली। इससे ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त है।
परिवार का आरोप है कि पड़ोसी हनीफ ने जानबूझकर बकरी की हत्या की और सबूत छुपाने के लिए उसे झाड़ियों में फेंक दिया।
इस संबंध में कार्यवाहक थाना प्रभारी श्याम सुंदर गिरी ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है वही इस संबंध में चौकी इंचार्ज परवेज पुर राजेश सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन साहब का फोन नहीं उठा



