फतेहपुर

विवादित जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप, महिला ने पुलिस से लगाई गुहार

खखरेरू / फतेहपुर थाना क्षेत्र के पौली गांव निवासी एक महिला ने गांव के ही कुछ लोगों पर उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर मकान निर्माण कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से विपक्षी पक्ष की दबंगई से परेशान है और बार-बार शिकायत करने के बावजूद निर्माण कार्य रुक नहीं रहा है।

पीड़िता महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव के रहने वाले कासिम व सबीना बानो द्वारा उसके घर के ठीक सामने स्थित भूमि पर बिना अनुमति कब्जा कर मकान निर्माण कराया जा रहा है। महिला का कहना है कि यह जमीन उसकी निजी संपत्ति है, जिस पर विपक्षी जबरदस्ती दीवार खड़ी करने और पिलर डालने का प्रयास कर रहे हैं।

महिला ने बताया कि पूर्व में भी उसने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और निर्माण कार्य को रुकवाया था। इसके बाद कुछ दिनों तक निर्माण कार्य बंद रहा, लेकिन आरोप है कि विपक्षी पक्ष ने दोबारा से रात के समय निर्माण कार्य शुरू कर दिया है और तेजी से कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं।

पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से अवैध निर्माण पर रोक लगवाने और उसकी जमीन को कब्जाधारियों से मुक्त कराने की मांग की है। महिला का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो विपक्षी जमीन पर पूरा मकान खड़ा कर देंगे जिससे उसका नुकसान होगा।

इस संबंध में कार्यवाहक थाना प्रभारी दिव्यांश पांडेय ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है और अवैध कब्जा पाए जाने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!