यूरिया खाद का मनमाना दाम वसूल रहे हैं दुकानदार।
यूरिया खाद के साथ ज़िंक व पोटास लेने को मजबूर हैं किसान।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, पुरन्दरपुर, महराजगंज।
महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर क्षेत्र अंतर्गत मनमाना तरीके से यूरिया खाद की कीमत वसूल रहे हैं दुकानदार।जब कृषि कार्य के लिए किसानों को खाद की आवश्यकता पड़ती है, तब- तब सरकारी गोदामों में खाद की किल्लत उतपन्न हो जाती है। उसी की आड़ में निजी उर्वरक विक्रेता मनमाने दामों पर यूरिया बेचते हैं। हालात यह है कि पुरन्दरपुर , रानीपुर चौराहा,मोहनापुर, समरधीराव मनिकौरा समेत क्षेत्र के अन्य उर्वरक विक्रेता मनमाने दामों पर डीएपी व यूरिया के साथ जिंक सल्फर दे रहे हैं। कुछ किसानों संतराम, गणेश,संतराज, विजय यादव, युनुस खान ने बताया कि दुकानदारों द्वारा शर्त के साथ उर्बरक बेची जा रही। यूरिया की एक पैकेट का 260 रुपये मूल्य निर्धारित है। बावजूद इसके जिंक लेने के बाद ही यूरिया 550 से 650 रुपये में दी जा रही है। तो वहीं डीएपी का मूल्य 1350 निर्धारित है। इसके बावजूद दुकानदारों द्वारा बिना किसी डर भय के 1600 से लेकर 1900 रुपये तक ली जा रही है। चक्रवाती तूफान में हुई वर्षा के बाद किसानों के खेत में गेहूं की बुवाई के लिए तैयार हो गए हैं। इसको लेकर किसान बड़ी तेजी से गेहूं की बुवाई करना शुरू कर दिए हैं। ऐसे में समितियों पर भरपूर मात्रा में खाद न मिलने से किसान महंगे दामों पर यूरिया, डीएपी खाद लेने को मजबूर हो रहे हैं। पुरन्दरपुर व रानीपुर चौराहा की कई दुकानों पर खुलेआम महंगे दामों पर बिक रही है। तो वहीं जिम्मेदारों के ढीले रवैये से उर्बरक विक्रेताओं की चांदी ही चांदी है।



