फतेहपुर

एक हफ्ते में उखड़ने लगी सड़के

फतेहपुर जनपद के धाता विकास खंड के ग्राम पंचायत ऐरई में पिछले सप्ताह बनाई गई सड़क की हालत इतनी बदहाल है।कि ग्रामीणों द्वारा हांथ से निकालने पर मिट्टी की तरह निकल रही है कंक्रीट। ग्रामीणों द्वारा मानक विहीन कार्य का विरोध किया गया गांव के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे धाता क्षेत्र के में पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई से बात करने पर इधर उधर की बात कर अपना पल्ला झाड़ लिया। ऐरई निवासी पवन मिश्रा, विष्णु, शिवपाल,रवीकरन ,चन्द्रशेखर, लल्लन, लालबाबू, सरजीत, भारत आदि लोगों ने सड़क निर्माण की क्वालिटी की जांच करवाने व ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई करवाते हुए पुनः सड़क निर्माण करवाने की मांग की।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!