डीजे की कंपन बर्दास्त नहीं कर सका युवक, तोड़ा दम
सलेमपुर में बस स्टाप के पास हुई घटना

डीजे के चलते गयी युवक की जान
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। सरकार के निर्देश के बावजूद तेज गति के डीजे पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम रहा। डीजे की तेज़ ध्वनि और कम्पन को बर्दास्त नहीं करने की वजह से भरे बाजार में बीच सड़क पर एक युवक ने दम तोड़ दिया। घटना देवरिया जिले के सलेमपुर में तब घटी जब वह घर पर पड़े ब्रह्मभोज के लिए सामान की खरीददारी करने सलेमपुर गया था और विसर्जन के जुलुस में फंस गया। पुलिस का कहना है कि वह हार्ट का मरीज थे और गुजरात में उनका इलाज चल रहा था।
मृतक की पहचान मईल थाना क्षेत्र के महलिया गांव निवासी मदन गुप्ता 40 वर्ष पुत्र राम बहादुर गुप्ता के रूप में हुई है। साथ के लोगों ने बताया कि घर में बड़े भाई का ब्रह्मभोज था जिसके लिए सामान खरीदने सलेमपुर गया था। सलेमपुर बस स्टेशन पर खड़ा होकर गांव जाने के लिए किसी साधन का इंतजार कर रहा था। इसी बीच दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जुलुस नदावर जाने के लिए निकला। जुलुस में तेज ध्वनि से बज रहे डीजे और उसके उसके कंपन से वह घबरा कर बेचैन हो गया और वह अचानक जमीन पर गिर गया। आस पास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इस घटना पर पुलिस ने अपना बयान जारी कर कहा है कि मृतक हार्ट के मरीज थे जिनका इलाज गुजरात के किसी हास्पिटल से चल रहा था । आज वे देवरिया से घर जा रहे थे कि अचानक रास्ते में ही तबीयत खराब हो जाने के कारण इनकी मृत्यु हो गई । आरोप कि डीजे की ध्वनि से उपरोक्त व्यक्ति की मृत्यु हुई पूर्णतः असत्य व निराधार है।



