सलेमपुर में डेढ़ दर्जन डीजे संचालकों पर केस दर्ज
बिहार, बस्ती, मऊ और जनपद के कई डीजे संचालकों पर कार्रवाई


डीजे के आतंक पर पुलिस का डंडा
सलेमपुर में डेढ़ दर्जन डीजे संचालकों पर केस दर्ज
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जनपद में मुख्यमंत्री और प्रशासन के निर्देशों को नजर अंदाज करते हुए खूब डीजे बजे। तेज गति और दैत्यकार डीजे से बहुत लोगों को परेशानी हुई। विसर्जन में भीड़ की वजह से पुलिस केवल तमाशेबीन बनी सब कुछ देखती रही। पुलिस ने पहले ही पूजा समितियों के साथ शान्ति बैठक कर के सरकार के निर्देशों को सभी को समझा दिया था, लेकिन एन वक़्त किसी ने सरकार के निर्देश का पालन नहीं किया। अब पुलिस अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सलेमपुर के कोतवाल उमेश कुमार बाजपेई ने तहरीर देकर बताया कि 25 व 26 अक्तूबर को मय हमराहीयान कांस्टेबल अंकित यादव, गणेश कन्नौजिया, प्रिजेस कुमार मय सरकारी वाहन से देखभाल क्षेत्र व शान्ति व्यवस्था ड्युटी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में टाउन एरिया सलेमपुर बाजार में था। दुर्गा प्रतिमा के पीछे ट्रैक्टर ट्राली- ट्रेलर, डीसीएम वाहन पर मंच बनाकर आर्केस्ट्रा नर्तकियों से अश्लील नाच गाना कराया जा रहा था। सार्वजनिक रूप से नर्तकियों द्वारा अश्लील गाने व भद्दे भद्दे इशारे किये जा रहे थे। जिसे देखकर मेले में आयी हुई महिलाए व लड़किया शर्म से अपना सिर झुका ले रही थी। इस दौरान मालिक संचालक भी अश्लील नाच गाना स्टेज डीजे साउण्ड बाक्स पर प्रदूषण फैला रहे थे।
उक्त आयोजनों की फोटो व विडियो ग्राफी भी कराई गई है। इनके इस कृत्य से आमजनमानस में असंतोष व असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गयी थी। मामला को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मूर्ति नंबर एक वार्ड नंबर 9 तहसील वार्ड सलेमपुर के आयोजन में बस्ती जनपद के कप्तानगंज निवासी आर०आर०बी० डीजे मालिक शिवा कुमार पुत्र ओमप्रकाश, मूर्ति नंबर 12 वार्ड संख्या 10 सलेमपुर के आयोजन में आजमगढ़ जनपद के सरायमीर निवासी अमरचन्द पुत्र मोतीलाल, डीजे मालिक अनवर, धर्मेन्द्र यादव, रमाशंकर यादव, डीजे संचालक मिथलेश कुमार पुत्र लक्ष्मी शाह, मूर्ति नंबर दो नवलपुर चौराहा के आयोजन मे नवलपुर चौकी के सुपर डीजे मालिक विजय मद्धेशिया पुत्र मिठाईलाल, सलाहाबाद हाईड्रील के सामने स्थित मुर्ति के आयोजन में कोतवाली थाना क्षेत्र के डोलछपरा गांव निवासी रावण डीजे मालीक गोपी साहनी पुत्र भूरा साहनी, मूर्ति नंबर 6 इचौना पुर्वी वार्ड संख्या 6 के आयोजन में गोपाल गंज जनपद के थावे थाना क्षेत्र के एकडेलवा डीजे संचालक सुमित पुत्र अनूप कुशवाहा, लोहिया नगर वार्ड नंबर 11 की मूर्ति के आयोजन में कोतवाली थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव निवासी नाईट किंग डीजे संयोजक सन्नी चौरसिया पुत्र जिउट चौरसिया, कस्बा सलेमपुर की मूर्ति के आयोजन में चौरी चौरा थाना क्षेत्र के कुर्मी टोला गांव निवासी डीके डीजे मालिक दिनेश छोटकन चौधरी पुत्र इचौनी पुर्वी के आयोजन में भटनी नगर निवासी अनवर इसराईल, सोनवर्षा चौराहे पर स्थित मुर्ति के आयोजन में जमुआ नंबर दो गांव मूर्ति के आयोजन में विजयीपुर थाना क्षेत्र घाट बधौर गांव निवासी डीजे मालिक संजय शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा, मूर्ति नंबर 8 विस्मिल मार्ग के आयोजन में खलिलाबाद के यादव साउण्ड सर्विस डीजे के संचालक, टाउन एरिया मझौली राज मूर्ति के आयोजन में नवलपुर चौराहे के नाईट डीजे मालिक राजकुमार भारती पुत्र जयनरायन भारती, पटेलनगर मझौलीराज मूर्ति के आयोजन में नवलपुर चौराहे निवासी मोहन डीजे मालिक मोहन, विराजभार के आयोजन में विराजभार गांव निवासी डीजे संचालक मालिक इन्दल कुमार पुत्र दयाशंकर, मधवापुर मूर्ति के आयोजन में नवलपुर चौकी के मिश्रौली निवासी डीजे मालिक गोविन्द कुमार पुत्र रामू रावत के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।



