उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
घर से गायब युवक का तीन सप्ताह बाद भी पता नहीं, गुमशुदगी का मामला दर्ज।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज, महराजगंज।
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शाहाबाद टोला पश्चिमी रक्तूपुर निवासी सूरज पुत्र तौलन उम्र करीब 25 वर्ष का घर से गायब होने के तीन सप्ताह बाद भी पता नहीं चल पाया है। काफी खोजबीन के बाद स्वजन ने रविवार को पुलिस को तहरीर दिया है। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह 27 अक्टूबर को घर से कही चला गया है। वापस अभी तक लौट कर नहीं आया है। स्वजन की सूचना पर इस सूचना पर थाना स्थानीय पर गुमशुदगी पंजीकृत किया गया। साथ ही विभिन्न पुलिस गुमशुदगी व्हाट्सएप ग्रुप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपरोक्त सूचना का फोटो भी साझा किया गया है।



