अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराजगंज
भूमि विवाद चले लाठी डंडे व ईट पत्थर, आठ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।

स्वाभिमान जागरण संवाददाता बृजमनगंज महराजगंज।
बृजमनगंज के ग्राम पंचायत हथिगढ़वा में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत कुल आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया।
पीड़ित पक्ष के अनुसार शुक्रवार शाम को भूमि विवाद को लेकर गांव के रहने वाले आठ लोगों ने एकजुट हो कर पुत्र को लोहे के राड में मारकर पैर तोड़ दिया। साथ ही छत से ईट पत्थर फेंक कर हमला किया जिससे पत्नी भी घायल हो गई। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी धानी ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि एक पक्ष की तहरीर पर गोरख, अखिलेश, शैलेष, सूरज, आकाश, हेमंती, कुसमी व गुड़िया के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।



