LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मेहरौना में पकड़ा गया शराब तस्कर

प्लास्टिक के थैले में 15 केन बियर बरामद

बिहार में बियर ले जा रहा युवक मेहरौना बार्डर पर गिरफ्तार

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। बिहार में शराब बंदी के बाद कालाबाजारी में खूब शराब बिक रही है। यूपी के तटवर्ती गांवों के कई युवक,शराब तस्करी के धंधे में लिप्त हो चुके हैं। पुलिस की चोरी छिपे आये दिन यूपी से बिहार में विभिन्न माध्यमों के जरिये शराब पहुंचाई जा रही है। कई शराब दुकानों से सीधे बिहार में शराब की तस्करी की बातें भी चर्चा में आतीं हैं लेकिन प्रशासन इसे राजस्व आय का मामला बताकर अनदेखी कर देता है। वही छोटे कारोबारी बार्डर पर पकड़ लिए जाते हैं। सलेमपुर सर्किल के कई सफेदपोश बिहार में शराब की तस्करी कर अपनी काली कमाई बढ़ाने में लगे हैं। ऐसे तस्करों को राजनितिक संरक्षण भी मिलने की चर्चा है। वही छोटे शराब तस्करों पर लगातार पुलिस कार्रवाई होती है।
मंगलवार की देर शाम मेहरौना बार्डर पर एक युवक संदिग्ध हाल में एक प्लास्टिक के थैले में कुछ लेकर बिहार की तरफ जा रहा था। मेहरौना बार्डर पर पुलिस चौकी नियमित ढंग से चेकिंग करती है। हर आने जाने वालों पर पैनी नजर रखती है। पुलिस की नजर ज़ब युवक पर पड़ी तो उसे टोका गया। पुलिस के टोकने पर वह पकड़े जाने के भय से भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। जब युवक के झोले की तलाशी ली गयी तो उसमें 15 केन बियर मिली। पूछताछ में उसकी पहचान जगदीश मद्देशिया पुत्र राम बली मद्देशिया निवासी ग्राम चुरिया, थाना लार, देवरिया के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने भेजवा दिया। इस कार्रवाई में नितेश यादव, शैलेश यादव, राजन सिंह आदि पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस संबंध में चौकी प्रभारी मेहरौना घाट ने कहा कि पकड़े गए युवक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गयी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!