गोरखपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

उत्तर प्रदेश पुलिस के इस जवान ने ये क्या कर दिया

गोरखपुर। बीमारी से लड़ रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान को यदि समय रहते स्पेशल चिकत्सिकी सुविधा मिल गई होती तो वह आत्मघाती कदम नहीं उठाता। कोई ऐसी बीमारी नहीं जिसका इलाज अपने देश में नहीं है। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश पुलिस का एक जवान अपनी स्वास्थ्य चिंता से इतना चिंतित था कि मौत का रास्ता चुन लिया।गोरखपुर जिले के गीडा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा हरदिया का रहने वाला संदीप यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में था। वर्ष 2016 बैच में उसकी नियुक्ति हुई था। मौजूदा समय में वह फायर स्टेशन महराजगंज में कार्यरत था। संदीप यादव की बुधवार की रात में कार्यालय निगरानी ड्यूटी लगी थी। रात दो बजे से भोर में छह बजे ड्यूटी के लिए वह कमरे से निकलकर फायर स्टेशन कार्या पहुंचा था। गुरुवार की सुबह बकरीद की ड्यूटी पर जाने के लिए कुछ साथी जब उसे बुलाने पहुंचे तो कार्यालय के टेलीफोन ड्यूटी कक्ष में संदीप यादव का शव फंदे से लटकटा देख शोर मचाया। मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी यशवीर सिंह, फायर स्टेशन अधिकारी वीरसेन सिंह के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जांच शुरू हुई। संदीप का शव कपड़े के बने फंदे के सहारे छत की कुंडी से लटक रहा था। उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस क्षेत्राधिकारी भी मौके पर आए थे। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय के अनुसार फायर कर्मी संदीप यादव के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। परिजन आ रहे हैं। पोस्टमार्टम के साथ साथ अन्य अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!