महाराजगंज

पढ़ाई लिखाई के साथ खेल कूद भी जरूरी- राकेश जायसवाल

स्वाभिमान जागरण संवाददाता आनंद नगर महराजगंज।

पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेल कूद भी जरूरी है। खेल कूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास को बल मिलता है। साथ ही आपसी भाईचारगी को बढ़ावा मिलता है।

यह बात बृजमनगंज नगर पंचायत के चेयरमैन राकेश जायसवाल ने खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा।

कस्बे में स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र बृजमनगंज के प्रांगण में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का मंगलवार को आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर के विजेताओं का प्रतिभा होना है ब्लॉक के आठ न्याय पंचायतों से आए बच्चे विभिन्न खेलों में अलग-अलग हिस्सा लेंगे जिसमें जीतने वाली टीम जिले स्तर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।

इस मौके पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी पिंगल प्रसाद राणा, सभासद झीनक विश्वकर्मा, राजू जायसवाल, मंटू मणि, बेचन भारती, शनि रैना, दीपक विश्वकर्मा, गौरव कुमार, पिंटू यादव, समेत शिक्षक वर्ग से जिला महामंत्री विनय पाठक, पूर्व उपाध्यक्ष राम उजागिर यादव, सच्चिदानंद मिश्र, प्रकाश चंद दूबे, चंदन द्विवेदी, अलाउद्दीन खां, मनोज जायसवाल, अनूप कुमार, राम सजीवन गुप्ता, ओम प्रकाश चौधरी, सुग्रीव प्रसाद, राधेश्याम प्रसाद, संत कुमार अग्रहरी, विजय जायसवाल, पंकज गुप्ता, हरीराम शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!